बीमार पत्नी के लिए दवा लेने साइकिल से मार्केट गया था सिक्योरिटी गार्ड, गाड़ी की टक्कर से हुई मौत

punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 04:13 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): बीमार पत्नी के लिए साइकिल से दवा लेने जा रहे बुजुर्ग सिक्योरिटी गार्ड को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घायल को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही सेक्टर-40 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ बेटे की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

पुलिस को दी शिकायत में झांसी उत्तर प्रदेश के रहने वाले धर्मेंद्र ने बताया कि उनके पिता 61 वर्षीय महेश कुमार साउथ सिटी-1 के एक घर में सिक्योरिटी गार्ड तैनात थे। धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया कि 8 अक्टूबर को उनकी मां की तबीयत खराब थी। ऐसे में उनके पिता महेश कुमार सेक्टर-40 मार्केट से दवा लेने के लिए अपनी साइकिल से गए थे। जब वह सर्विस रोड पर पहुंचे तो अज्ञात वाहन ने उनकी साइकिल को टक्कर मार दी। इस घटना में वह सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को सेक्टर-10 सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां जांच के उपरांत डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर आ गए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static