गाड़ी चलाते वक्त की ये गलती हो सस्पेंड हो जाएगा लाइसेंस, डीसी ने दिए सख्ती के आदेश

punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 11:11 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): अगर आप भी गाड़ी चलाते वक्त यह गलती करते हो तो सावधान हो जाओ। ऐसा न हो कि अब आपकी ये गलती आपका ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड करा दे। आज डीसी अजय कुमार की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं सुरक्षित स्कूल वाहन नीति के संबंध में आयोजित हुई बैठक में ट्रैफिक पुलिस को सख्ती से कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। बैठक में जिला उपायुक्त ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए दुर्घटना संभावित स्थलों की पहचान कर सभी आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाए जाएं।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

डीसी ने कहा कि समिति का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं की संख्या और उससे होने वाली मृत्यु दर में कमी लाना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा के लिए तकनीकी उपायों के साथ-साथ जन-जागरूकता भी आवश्यक है। डीसी ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि चालान प्रक्रिया के साथ-साथ आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि नियमों की जानकारी और उनके पालन से दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय कमी लाई जा सकती है। इसके अतिरिक्त, ओवरस्पीडिंग के मामलों को रोकने हेतु एक प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश भी पुलिस विभाग को दिए गए।

 

डीसी ने निर्देश दिए कि ड्रिंक एंड ड्राइव के मामलों में पुलिस विशेष सख्ती बरते और दोषी व्यक्ति का निर्धारित नियमों के तहत तीन महीने की अवधि तक लाइसेंस सस्पेंड किया जाए। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया की उचित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें।

 

डीसी ने कहा कि जितने भी टी-प्वाइंट और यू-टर्न हैं, उनमें दोनों छोर पर पेड़ों व झाड़ियों की छटाई समय पर की जाए ताकि दृश्यता स्पष्ट रहे और दुर्घटनाओं की संभावना घटे। इस व्यवस्था की नियमित मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी संबंधित एसडीएम निभाएं। डीसी ने यह भी निर्देश दिए कि सर्दियों का मौसम शुरू होने वाला है, ऐसे में सभी प्रमुख सड़कों पर उचित रिफ्लेक्टर लगाए जाएं ताकि कोहरे और कम दृश्यता के दौरान सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

 

डीसी ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि समिति की बैठकों में पूर्व में शामिल किए गए एजेंडा बिंदुओं पर जो भी सुधारात्मक कार्य किए गए हैं, उनकी अपटेड रिपोर्ट उनके कार्यालय को समयबद्ध रूप से भिजवाना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान डीसी ने यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए समिति में शामिल गैर-सरकारी सदस्यों से भी सुझाव आमंत्रित किए।

 

बैठक में एडीसी वत्सल वशिष्ठ, डीसीपी ट्रैफिक डॉ राजेश मोहन, एसडीएम गुरुग्राम परमजीत चहल,एसडीएम बादशाहपुर संजीव सिंगला, एसडीएम मानेसर दर्शन यादव, एसडीएम सोहना अखिलेश यादव, एसीपी जय सिंह, एसीपी ट्रैफिक सत्यपाल यादव, एमवीओ हरेंद्र वीर, एनएचएआई के अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static