ट्राले ने कुचली तीन गाड़ियां, इंजीनियर की मौत, तीन घायल

punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 10:23 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): मानेसर में देर रात एक ट्राले ने तीन गाड़ियों को कुचल दिया। इस घटना में एक इंजीनियर की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब स्टील से लदा एक ट्राला मानेसर से गुड़गांव की तरफ आ रहा था। जब ट्राला मानेसर पहाड़ी के पास पहुंचा तो उसकी स्पीड बहुत तेज थी। जैसे ही वह पहाड़ी की ढलान की तरफ आया तो आगे जाम लगा हुआ था और काफी प्रयास के बाद भी ट्राले की ब्रेक नहीं लगी जिसके बाद एक के बाद एक करके तीन गाड़ियों को कुचल दिया। इसमें गाड़ियों में बैठे कई लोग दब गए जिन्हें लोगों ने पुलिस की मदद से बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा तथा घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

पुलिस के मुताबिक, गुरुवार रात करीब नौ बजे दिल्ली जयपुर हाईवे पर मानेसर में ट्रैफिक जाम लगा हुआ था। इसी दौरान जयपुर की तरफ से एक ट्राला तेज रफ्तार में आया। जब ट्राला पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने बने फ्लाईओवर से मानेसर की तरफ बढ़ने लगा तो ट्राला चालक अपनी स्पीड पर कंट्रोल नहीं रख पाया। अनियंत्रित होकर ट्राले ने सामने जाम की वजह से सड़क पर रुकी हुई तीन गाड़ियों को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में एक टैक्सी गाड़ी स्विफ्ट डिजायर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार चालक व इसके अंदर बैठे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद पुलिस व अन्य लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को फोर्टिस अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। अन्य तीनों का इलाज चल रहा है। कुछ अन्य लोगों को हल्की चोटें आई थीं। उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे गई।

 

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान मूल रूप से कुरुक्षेत्र के रहने वाले 33 वर्षीय संदीप कुमार के रूप में की गई। यह राजस्थान के जयपुर स्थित हीरो कंपनी के आरएंडडी विभाग में इंजीनियर थे और वहीं जयपुर में रहते थे। बताया जाता है कि यह अपने दो अन्य साथियों के साथ गुरुवार को जयपुर से धारूहेड़ा स्थित हीरो कंपनी में विजिट करने आए थे। कंपनी में विजिट करने के बाद यह गुरुग्राम की तरफ जा रहे थे। बीच रास्ते में मानेसर के पास इनकी टैक्सी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। घायल तीनों युवक भी जयपुर के रहने वाले हैं। संदीप के परिवार ने बताया कि करीब चार साल पहले संदीप की शादी हुई थी। इनकी ढाई साल की बेटी भी है।

 

पुलिस के मुताबिक, हादसे के बाद ट्राला चालक मौके से फरार हो गया। आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। ट्राले में स्टील के बड़े-बड़े रोल लदे हुए थे। जिसके वजन की वजह से मानेसर घाटी में फ्लाईओवर से उतरते समय ट्राला चालक अपनी स्पीड पर कंट्रोल नहीं रख पाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static