पूर्व सरपंच के बैठक में लगी भीषण आग, अलमारी में रखे पैसे व जरूरी कागजात जलकर राख

punjabkesari.in Thursday, May 25, 2023 - 02:59 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : रामगढ़ गांव के पूर्व सरपंच के घर के बाहर बने बैठक में अचानक आग गई। इस आगजनी में बैठक में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना बुधवार दोपहर करीब एक बजे की है। आग इतनी भीषण थी कि बैठक के कमरे की छत गिर गई और दिवारों में दरार आ गई। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। गमीनत रही की इस आगजनी में किसी की जान जाने या झुलसने की सूचना नहीं है।

पूर्व सरपंच रविंदर उर्फ़ बिट्टू और उनके पिता महेन्द्र मलिक ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि यह आग कैसे लगी। महेन्द्र मलिक दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद से रिटायर्ड हैं वो कल करीब 12 बजे घर से दिल्ली किसी काम से गए थे। उन्हें रास्ते में पता चला की उनकी बैठक में आग लगी है। वापस आकर देखा तो बैठक में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। बैठक में रखी अलमारी में उनके जरुरी कागजात व केस की फाइलें भी रखीं थी जो आग लगने से जलकर राख हो गईं। जिससे उनका काफी नुकसान हो गया है।  

वहीं पूर्व सरपंच रविंदर उर्फ़ बिट्टू ने बताया वो घर के बाहर साथ लगती बैठक में बैठे हुए थे और घर पर उनकी मां अकेली थी। इस दौरान घर पर एक जोर का धमाका हुआ और देखा तो बाहर वाली बैठक में आग लगी हुई थी। जिसके बाद आग लगने की सूचना उन्होंने पुलिस व फायर बिग्रेड को दी। सूचना के करीब तीन घंटे बाद अग्निशमन की गाड़ी आई और आग पर काबू पाया। आग लगने से लोहे की अलमारी में रखे जरूरी कागजात व पैसे जल गए। आग लगने से दीवारों में दरार आ गई और छत भी टूट कर नीचे आ गिरी। आग किस कारण से लगी इसका किसी को कुछ नहीं पता है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Recommended News

Related News

static