गोहाना के सरकारी अस्पताल के जनरेटर में लगी आग

punjabkesari.in Monday, Jul 02, 2018 - 02:03 PM (IST)

गोहाना(सुनील जिंदल): गोहाना शहर के बरोदा रोड स्थित नागरिक अस्पताल में शार्ट-सर्किट के कारण जनरेटर में आग लग गई। आग लगने के बाद अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारियों सहित मरीजों में भगदड़ मच गई। जनरेटर में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी, आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। वहीं जनरेटर में आग लगने के बाद अस्पताल की बिजली आपूर्ति को बंद कर दिया गया। जिससे कर्मचारी व अस्पता में आए मरीज परेशान रहे। वहीं सभी मशीनों बंद होने से काम ठप हो गया। 

जानकारी के मुताबिक, नागरिक अस्पताल में पिछले कई साल से बंद अवस्था में जनरेटर रखा हुआ था। जनरेटर में बिजली की आपूर्ति के लिए तार जोड़ा गया था। वहीं सोमवार की सुबह बिजली की आपूर्ति चालू होने के कारण अचानक से जनरेटर में शार्ट-सर्किट हुआ और आग लग गई। आग लगने के बाद उठते धुएं को देखकर कर्मचारियों व मरीजों में भगदड़ मच गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static