शार्ट सर्किट के कारण हैंडलूम के शोरुम में लगी आग

punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2019 - 12:42 PM (IST)

गुडग़ांव (ब्यूरो) : शहर के अति व्यस्ततम क्षेत्र जैकबपुरा स्थित एक हैंडलूम शोरुम में सोमवार को आग लगने की घटना घटित हो गई। आग की उठती लपटों को देश्खकर फायर बिग्रेड बुलाई गई। आग बुझाने के लिए कई फायर बिग्रेड पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका और आग को अन्य दुकानों में फैलने से रोका जा सका।

आग लगने का कारण बिजली का शार्ट सर्किट बताया जाता है। कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन शोरुम में आग के कारण बड़ा नुकसान बताया जाता है। जानकारी के अनुसार हैंडलूम के शोरुम में बड़ी मात्रा में माल भरा हुआ था। अचानक ही आग की लपटें निकलनी शुरु हो गई, जिससे शोरुम में आए ग्राहकों को बाहर निकाला गया।

आस-पास में भी अफरा-तफरी मच गई। क्योंकि इस क्षेत्र में अधिकांश हैंडलूम व पर्दे आदि की एक दर्जन से अधिक दुकानें हैं। यदि समय पर कार्यवाही न की जाती तो आग अन्य दुकानों में भी फैल सकती थी और बड़ा नुकसान हो सकता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static