मिस्त्री की दुकान में लगी आग, तीन झुलसे

punjabkesari.in Tuesday, Nov 24, 2020 - 12:54 AM (IST)

ऐलनाबाद (सुरेंद्र सरदाना): शहर की ऑटो मार्किट में वाहनों की बैटरी डायनमो का काम करने वाले मिस्त्री की दुकान में अचानक आग लग गई। जिस से मिस्त्री सहित मिस्त्री का सहायक व ग्राहक तीनों गम्भीर रूप से झुलस कर घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार राजेन्द्र इलेक्ट्रिक नाम से एक डायनमो बैटरी का काम करने वाली एक दुकान पर जब मिस्त्री राजेन्द्र कुमार किसी वाहन के डायनमो व सेल्फ को खोल कर पेट्रोल से धो कर उसकी मरम्मत कर रहा था। जब वह टांका लगाने लगा तो पेट्रोल ने अचानक आग पकड़ ली, जिससे काम कर रहा मिस्त्री राजेन्द्र कुमार व उसकी मदद कर रहा उस का सहायक और ग्राहक आग की चपेट में आ गए और बुरी तरह घायल हो गया। 

आग की लपटें जलती देख पड़ोसियो में भी हड़कंप मच गया और पड़ोसी मौके पर पहुंच गए। पड़ोसियों ने फायर ब्रिगेड तथा एम्बुलेंस को फोन कर मौका पर बुलाया। फायर ब्रिगेड की टीम मौका स्थल पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया। तीनों घायलों को एम्बुलेंस में इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में ले जाया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static