रोडवेज की चलती बस में लगी आग, ड्राइवर ने सूझ-बूझ से बचाई यात्रियों की जान(Video)

punjabkesari.in Monday, May 14, 2018 - 03:56 PM (IST)

रोहतक(दीपक भारद्वाज): रोहतक सोनीपत रोड स्थित कंसाला गांव के पास सोनीपत डिपो की रोडवेज बस में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से पूरी बस जलकर राख हो गई। गनीमत यह रही कि समय रहते सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। बस में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

सोमवार दोपहर को सोनीपत डिपो की बस नंबर एचआर-69-9946 रोहतक के लिए आ रही थी। बस चालक प्रदीप ने बताया कि जब बस गांव कंसाला के पास पहुंची तभी इंजन में अचानक धुंआ उठना शुरू हो गया। चालक ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए बस को सड़क के किनारे रोक दिया और सभी सवारियों को बस से नीचे उतार दिया। इसी दौरान देखते ही देखते आग ने पूरी बस को जला दिया। 
PunjabKesari
चालक प्रदीप व परिचालक रफीक ने इसकी सूचना दमकल विभाग व कंसाला चौकी को दी। सूचना मिलते ही पुलिस व फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। चालक ने घटना की जानकारी रोडवेज विभाग के आला अधिकारियों को भी दे दी। गनीमत यह रही है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Recommended News

Related News

static