शॉर्ट-सर्किट के कारण घर में लगी आग, सारा सामान जलकर राख

punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2020 - 12:22 PM (IST)

ढांड (मल्होत्रा) : गांव जाजनपुर में शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई, जिससे घर में रखा काफी सामान जलकर राख हो गया। जिस पर घर में आग लगी उस समय बच्चे स्कूल गए हुए थे और परिजन घर के बाहर किसी कार्य से गए थे जिस कारण कोई बड़ा हादसा घटित नहीं हुआ। 

जानकारी देते हुए भगत सिंह ने बताया कि आज सुबह करीब 10.45 घर के अंदर आग लग गई और घर में रखा टी.वी., अलमारी, जूसर मशीन, बैड बिस्तर सहित अन्य घर का कीमती सामान चलकर राख हो गया। मौके पर मौजूद गांव के कृष सरपंच, पूर्व सरपंच मियां सिंह सहित ग्रामीण गौरव, जवाहर मल, सतीश, जय सिंह, सुरेश, लीला, रमेश आदि ने आग बुझाने में अहम भूमिका निभाई।गांव के पूर्व सरपंच मियां सिंह जाजनपुर, पीड़ित व अन्य ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन से आग के कारण जले हुए समान का उचित मुआवजा देने की मांग की है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static