‘उड़ता हरियाणा’, नशे की ओवरडोज से महिला की मौत

punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2019 - 02:50 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट): सरकार और प्रशासन नशे को जड़ से मिटाने के लिए दावे तो बड़े-बड़े कर रही है। लेकिन बढ़ते नशे के कारोबार ने हरियाणा के युवाओं को अपनी ले लिया है और सरकार के दाव हवा-हवाई होत नजर आ रहे हैं। ऐसा ही मामला फतेहाबाद में देखने को मिला है जहां नशे की ओवरडोज के चलते एक विवाहिता की मौत हो गई। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखा गया है। वहीं पुलिस ने मृतका की मां के ब्यान दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

PunjabKesari, Woman, Overdose, Police, drugs, Crime, BJP

पुलिस उपाधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें नागरिक अस्पताल की ओर से सूचना मिली थी कि एक महिला की मौत हो गई है, उसे कल ही नागरिक अस्पताल में गंभीर अवस्था में लाया गया था। उन्होंने बताया कि जब महिला के परिजनों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि मृतका का पति पिछले 5 वर्षों से जेल में बंद है। वह किसी हत्या के मामले में विचाराधीन है। जिसके चलते वह मानसिक रूप परेशान रहने लगी थी तथा नशीली दवाओं का सेवन करने लगी थी और दवाइओं के ओवरडोज से मृतका हालत गंभीर होने पर उसे नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Naveen Dalal

Recommended News

Related News

static