109 ग्राम हेरोइन के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Apr 09, 2022 - 10:52 AM (IST)

फतेहाबाद:  हेरोइन तस्करी के तीन अलग-अलग मामलों में पुलिस ने दो महिलाओं सहित चार लोगों को करीब 10 लाख कीमत की 109 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। एंटी नारकोटिक्स सेल फतेहाबाद पुलिस की टीम रतिया में टोहाना रोड पर शिमलापुरी कॉलोनी के पास पहुंची तो सामने गली में से एक महिला हाथ में स्टील की डोली लेकर आती दिखाई दी।

महिला पुलिस टीम को देखकर घबरा गई और एकदम वापस मुड़कर चलने लगी। शक के आधार पर पुलिस टीम ने महिला को काबू किया। पूछताछ में महिला ने अपना नाम संदीप कौर निवासी शिमलापुरी कॉलोनी रतिया बताया। महिला पुलिस कर्मचारियों द्वारा जब उसकी तलाशी ली तो गई तो उसके कब्जे से स्टील की डोली में से 65 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

वहीं सीआइए टोहाना प्रभारी एसआई साधुराम की टीम ने एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर कब्जे से 40 ग्राम हेरोइन बरामद की है। गिरफ्तार लोगों की पहचान संदीप कौर व गुरमीत सिंह निवासी लोहाखेड़ा के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ थाना शहर टोहाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static