केएमपी पर गाय को बचाने के चक्कर में पलटी कार, चार साल की बच्ची की मौत
punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 09:10 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): केएमपी (कुंडली-मानेसर-पलवल) एक्सप्रेसवे पर बुधवार शाम गाय को बचाने के चक्कर में एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में चार साल की बच्ची की मौत हो गई। जबकि कार चला रही महिला कर्मी व उसकी बहन घायल हो गए। जिनको उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और कार्रवाई शुरू कर दी।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
जानकारी अनुसार, भिवानी के तोशाम की रहने वाली मंजू पलवल कोर्ट में स्टेनो के पद पर कार्यरत है। वह बुधवार की सांय अपनी बहन व चार साल की बेटी मनमीत के साथ पलवल की ओर जा रही थी। पचगांव के निकट पहुंचने पर कार के सामने एक गाय आ गई। जिसे बचाने के दौरान कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में मंजू उसकी बहन व चार साल की बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। तीनों को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां बेटी मनमीत की मौत हो गई। जबकि मंजू व उसकी बहन का इलाज चल रहा है। पुलिस ने वीरवार को बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया और कार्रवाई शुरू कर दी।