पेड़ से टकराने पर कार सवार युवक की मौत, दो गंभीर

punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 08:09 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सोहना एरिया दौला मार्ग पर शादी समारोह से लौट रहे युवकों की तेज रफ्तार कार पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कार्रवाई शुरु कर दी।


जानकारी अनुसार, गांव लौहटकी निवासी 30 वर्षीय सचिन उर्फ बिट्टू अपने दोस्त गांव दमदमा के महेंद्र और ईश्वर के साथ वेन्यू कार से पलवल के पास गांव गुलावट में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। सुबह जब वे अपने घर लौट रहे थे, तो दौला गांव के निकट कार अनियंत्रित होकर सडक़ के साथ पेड़ से जा टकराई। टक्कर के दौरान सचिन पिछली सीट से उछलकर आगे की ओर जा गिरा। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं महेंद्र और ईश्वर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को गुडग़ांव और फरीदाबाद के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।


सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सोहना के पोस्टमॉर्टम हाउस भेजा गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। सोहना थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि घायलों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static