बोनस का लालच देकर 1,17,000 रुपए की धोखाधड़ी, ऐसे दिया गया घटना को अंजाम

punjabkesari.in Friday, Oct 21, 2022 - 11:18 AM (IST)

कैथल : एक युवक से बोनस का लालच देकर 1,17,000 रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। गांव ककराला निवासी सूरत सिंह की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना कैथल में केस दर्ज कर लिया गया है। शिकायत में बताया कि उसने एक निजी कम्पनी से 1.50 लाख रुपए की बीमा पालिसी ली हुई है। 22 जुलाई 2022 को उसके पास एक फोन आया। ठग ने कहा कि क्या आप बीमा पालिसी के पैसे लेना चाहते हो, तो उसने हां कह दिया था। उसके बाद ठग ने कहा कि आपकी पॉलिसी में तो एक लाख 40 हजार रुपए का बोनस आया हुआ है। यह राशि लेने से पहले कुछ रुपए उनके खाते में जमा करवाने होंगे। 

वह उनकी बातों में आ गया और ठग के खाते में 18 हजार 300 रुपये भेज दिए। 25 जुलाई को 28 हजार 300 रुपए, 30 जुलाई को 30 हजार रुपए और एक अगस्त को 40 हजार 600 रुपए ठग के खाते में जमा करवा दिए। ऐसा करके ठग ने पालिसी का पैसा और बोनस देने के नाम पर उसके साथ एक लाख 17 हजार 200 रुपए की ठगी कर ली। जांच अधिकारी एस.आई. शुभ्रांशु ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static