12 साल से भगोड़े अपराधी को किया काबू, गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई
punjabkesari.in Friday, Jul 31, 2020 - 02:17 PM (IST)

पिनगवां (ब्यूरो) : पिनगवां पुलिस ने 12 साल से भगोड़ा अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वीरवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रिठठ गांव में छापेमारी कर शरफू पुत्र शरीफ मोहमद कुरेशी को गिरफ्तार कर कार्यवाही शुरू कर दी। पिनगवां थाना प्रभारी चंद्र भान ने बताया कि सीएस एक्ट के मामले में पिछले 12 सालों से फ रार चल रहा भगोड़ा अपराधी शरफू पुत्र शरीफ मोहमद कुरेशी पर पुन्हाना थाने मुकदमा नम्बर 216.8 दर्ज है।
वीरवार को गुप्त सूचना मिली कि शरफू पुत्र शरीफ , मोहमद कुरेशी पिछले 12 सालों से सीएस एक्ट के मामले में भगोड़ा अपराधी है और रिठठ गांव में छिपा बैठा है। थाना प्रभारी चन्द्र भान ने तुरंत टीम गठित कर रिठठ गांव में दबिश दी और भगोड़ा अपराधी को गिरफ्तार करके पुन्हाना पुलिस के हवाले कर दिया है। थाना प्रभारी चन्द्रभान ने बताया कि उनकी टीम लगातार भगोड़े अपराधियों पर नकेल कस अपराधियों को पकडऩे में सफ लता प्राप्त कर रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोहों से पहले राष्ट्रीय राजधानी में जगह-जगह राष्ट्रीय ध्वज लगाया गया
