किसान आंदोलन के दौरान टिकरी बॉर्डर पर हुए गैंग रेप के मामले में प्रमुख आरोपी अनूप गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Jun 25, 2022 - 06:42 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी) : किसान आंदोलन के दौरन टिकरी बॉर्डर पर हुए गैंग रेप मामले में अनूप व इनके अन्य साथियों पर आरोप लगे थे। पुलिस अधीक्षक, एस.टी.एफ., हिसार, सुमित कुमार, भा.पु.से., के द्वारा गठित टीम ने आज 25,000 के ईनामी अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। मोस्टवांटेड की धरपकड़ के लिए चलाए गए स्पेशल अभियान के तहत एस.टी.एफ. स्पेशल ईकाई हिसार ने आज उसे काबू किया है। अपराधी अनूप पुत्र बलबीर वासी चैनत हाँसी पर मुक़दमा no 203/2021 u/s 342,354,365,376-D,506,120B ipc थाना शहर बहादुरगढ़ ज़िला झज्जर में दर्ज है ।