VIDEO: मधुमक्खी पालन उद्योग में फटा गैस सिलेंडर, झुलसने से दो की हालत गंभीर

punjabkesari.in Wednesday, Dec 20, 2017 - 06:58 PM (IST)

रेवाड़ी(मोहिंदर भारती): घर से किसी काम के लिए निकले सतबीर को क्या पता था कि किसी की मदद करना उसे इतना महंगा पड़ेगा ओर आने वाले कुछ दिन अब उसे बिस्तर पर ही गुजारने पड़ेंगे। रेवाड़ी जिले के गांव पाली में उस वक्त ऐसा ही कुछ घटित हुआ, जब आज सुबह अचानक मधुमक्खी पालन उद्योग में रखा गैस सिलेंडर फट गया और वहां काम करने वाला एक किशोर बुरी तरह झुलस गया।

इतना ही नहीं, घर से किसी काम के लिए निकले इसी गांव के रहने वाले सतबीर ने जब वहां से चिल्लाने की आवाज सुनी ओर आग की लपटें उठती देख जब वह मदद के लिये वहां पहुंचा तो वह भी इस हादसे में बुरी तरह झुलस गया। हादसा इतना भयंकर था कि वहां रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

हादसे के बाद आसपास के लोगो ने झुलसे हुए दोनों को तुरंत ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां किशोर की बिगड़ती हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे दिल्ली रैफर कर दिया है। बताया जाता है कि किशोर जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। बता दें कि, यूपी का रहने वाला बिशम्बर नामक एक शख्स मधुमक्खी पालन उद्योग चलाता है और बीते दिन ही उसने इस गांव में यह उद्योग लगाया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static