अधिकारी करें जनता की समस्याओं का शीघ्र समाधान : कंवरपाल

punjabkesari.in Saturday, Jul 28, 2018 - 11:50 AM (IST)

यमुनानगर(ब्यूरो): हरियाणा विधानसभा के स्पीकर कंवरपाल ने जगाधरी के पी.डब्ल्यू.डी. रैस्ट हाऊस में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं एवं शिकायतें सुनते हुए कहा कि हरियाणा में जब से भाजपा की सरकार बनी है सभी विधानसभा क्षेत्रों में समान विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। जनता दरबार में लोगों की समस्याओं को सुनकर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर लेते हुए उनका शीघ्र समाधान करें और किसी भी कार्य में कोताही न बरतें। 

जनता दरबार में मैटरो मोटर तेजली गेट निवासी अंशुमल, राम कुमार व चंद्रमोहन ने नाली बनवाने, नारायण कालोनीवासी ऊषा रानी ने बुढ़ापा पैंशन लगवाने, गढ़ी बंजारा निवासी अशोक, राहुल व राकेश ने सफेद राशन कार्ड पर गेहूं न मिलने की शिकायत रखी। आनंद मैटल, मुखर्जी पार्क निवासी नरेन्द्र, काकू, दीपक और साजन ने गली बनवाने, तेलीपुरा निवासी साधु राम ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कच्ची छत को पक्का करवाने आदि मांगें रखी जिस पर स्पीकर महोदय ने तुरन्त कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर वरिष्ठ एवं युवा भाजपा कार्यकर्ता व कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static