गोहाना में कार अनियंत्रित होकर पिलर से टकराई, युवक की दर्दनाक मौत, गाड़ी जलकर राख

punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 08:11 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना के गिवाना गांव के पास बुधवार शाम दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार का खौफनाक नजारा देखने को मिला। यहां एक कार अचानक नियंत्रण खो बैठी और पिलर से टकराने के बाद सड़क की रेलिंग तोड़ते हुए ग्रीन बेल्ट में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कुछ ही मिनटों में कार में आग भड़क उठी और पूरा वाहन जलकर खाक हो गया।

हादसे के दौरान कार में फंसे युवक को राहगीरों ने हिम्मत दिखाते हुए बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल युवक ने अपनी पहचान दिल्ली के गगन विहार निवासी मनु बंका के रूप में बताई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मनु को नागरिक अस्पताल गोहाना भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

PunjabKesari

दोस्त की शादी से वापस आ रहा था मृतक

जानकारी के अनुसार मनु बंका अमृतसर में अपनी मित्र की शादी में शामिल होकर दिल्ली लौट रहा था। परिवार ने बताया कि मनु अपने दोस्त शोभित के साथ अमृतसर गया था, लेकिन थकान के कारण शोभित वहीं रुक गया, जबकि मनु अकेले कार से दिल्ली के लिए रवाना हो गया। 

आशंका जताई जा रही है कि लंबी ड्राइव और रातभर न सोने के कारण ड्राइविंग के दौरान उसे झपकी आ गई, जिससे कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मनु परिवार का बड़ा बेटा था और पिता के साथ फैक्ट्री का काम संभालता था। हादसे के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static