परिवार को बेहोश कर लूट करने वाले नौकर की तलाश में नेपाल जाएगी पुलिस

punjabkesari.in Saturday, Dec 27, 2025 - 10:44 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर-15 पार्ट-1 में नेपाली नौकर ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर पूरे परिवार को जहरीला पदार्थ देकर घर से लगभग 50 लाख नकद और 20 तोले सोने के जेवरात चोरी करने के मामले में अब पुलिस नेपाल जाने की तैयारी में है। पुलिस की अपराध शाखा सेक्टर-17 ने जांच के दौरान पाया कि नौकर नेपाल भाग गया है। ऐसे में अब एक टीम को नेपाल भेजे जाने की तैयारी है ताकि आरोपी को गिरफ्तार किया जा सके।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

पीड़ित टोनी गोयल ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि उन्होंने मात्र दो दिन पहले सोमवार को एक एजेंसी के जरिए सुनील खड़का को काम पर रखा था। उन्हें यकीन था कि एजेंसी ने पूरी जांच-परख की होगी, लेकिन बुधवार की रात वह विश्वास टूट गया। सुनील ने रात के खाने में किसी अज्ञात और शक्तिशाली नशीले पदार्थ का मिलाकर दिया, जिसे खाते ही परिवार के चार सदस्य सुध-बुध खो बैठे।

 

जब घर के लोग अचेत होकर गिर पड़े, तब आरोपी ने घर में लूट शुरू की गई। पुलिस की शुरुआती जांच में घटनास्थल के पास से लोहे की रॉड, प्लास और पेचकस बरामद हुए हैं, जिससे यह साफ होता है कि लुटेरों ने पूरी तैयारी के साथ लॉकर को निशाना बनाया था। गुरुवार सुबह जब होश आने पर पीड़ित परिवार जागा, तो घर का मंजर देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।

 

चोरों के निशाने पर घर की सबसे बड़ी नकदी और आभूषण थे। जानकारी के मुताबिक आरोपी दंपति घर से लगभग 50 लाख रुपये की नगदी और 20 तोले सोने के गहने बटोर ले गए। वारदात के बाद आरोपी किसी वाहन का इस्तेमाल कर आसानी से फरार हो गए।  जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के फोन की लोकेशन अब नेपाल में ट्रेस हुई है। अंतरराष्ट्रीय मामला होने के कारण अब गुरुग्राम पुलिस की एक विशेष टीम रविवार को नेपाल के लिए रवाना होगी। पुलिस उस प्लेसमेंट एजेंसी पर भी शिकंजा कस रही है जिसने बिना उचित पुलिस वेरिफिकेशन और दस्तावेजों के अपराधी को नौकरी पर रखवाया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static