डबल मर्डर के आरोपी को करनाल लेकर पहुंची गुरुग्राम पुलिस की टीम, तभी बदमाश ने कर दी फायरिंग, फिर...
punjabkesari.in Saturday, Mar 22, 2025 - 10:21 AM (IST)

करनाल : करनाल जिले में गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की टीम और एक इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। बदमाश ने टीम पर करीब 2 से 3 फायर किए जबकि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया।
दरअसल गुरुग्राम पुलिस की टीम देर रात डबल मर्डर केस के आरोपी को लेकर करनाल मधुबन के नजदीक खरकाली रोड पर पहुंची थी। पकड़े गए आरोपी ने गुरुग्राम पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया जिस मोबाइल फोन से वह विदेश में बैठे अपने आकाओं से बात करता है वो उसने यहां छुपाया हुआ है। लेकिन जब पुलिस की टीम यहां पर आरोपी को लेकर पहुंची तो यहां पर मोबाइल नहीं हथियार मिलता है। आरोपी ने हथियार को निकालकर पुलिस टीम पर चला दिया जिसमें पुलिस कर्मचारी बाल-बाल बच गए। जिसके बाद आरोपी ने 2-3 फायर और किये जबकि जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी आरोपी पर क्रॉस फायरिंग की जिसमें आरोपी के पैर में गोली लग गई जिसके बाद घायल अवस्था में आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पकड़ा गया आरोपी 20000 का इनाम बदमाश है। जिस पर हत्या और लड़ाई झगड़े के मामले दर्ज हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)