व्यक्ति का मिला अधजला शव, पत्नी ने गांव के 3 लोगों पर लगाया शराब पिला मारने का आरोप
punjabkesari.in Saturday, Dec 25, 2021 - 04:02 PM (IST)

झज्जर (प्रवीण धनखड़) : झज्जर के गांव बिरोहड़ में आज सुबह व्यक्ति का अधजला शव मिलने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान गांव बिरोहड़ निवासी सुरेन्द्र पुत्र चंद्रभान के रूप में हुई है। गांव के सरपंच की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो सुरेन्द्र का शव धूं-धूं कर जल रहा था। पुलिस ने शव की आग बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवाया। मौके पर पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में जानकारी भी जुटाई।
इस मामले में जब पुलिस ने मृतक के परिजनों से बातचीत की तो मृतक की पत्नी ने गांव के ही तीन लोगों पर सुरेन्द्र को शराब पिलाकर जला कर मारने का आरोप लगाया है। उधर पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस इस मामले को हर पहलु से जोड़कर अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है। इस मामले में अभी पुलिस ने कोई भी गिरफ्तारी होने की पुष्टि नहीं की है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोहों से पहले राष्ट्रीय राजधानी में जगह-जगह राष्ट्रीय ध्वज लगाया गया
