रोहतक में मिला व्यक्ति का अधजला शव, आग लगा सबूत मिटाने का किया गया था प्रयास
punjabkesari.in Thursday, Oct 13, 2022 - 05:34 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक जिले के सांपला कस्बे में गिझि रोड़ स्थित अंडरपास के पास अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने का मामला सामने आया है। शव को जलाकर सुबूत मिटाने का भी प्रयास किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। प्रारंभिक जांच में हत्या का अंदेशा जताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे। वह आसपास के पुलिस थानों में संपर्क कर यह पता करने का प्रयास कर रहे हैं कि कोई गुमशुदगी की रिपोर्ट तो दर्ज नहीं हुई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेजा दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)