सिरसा के आसपास की सीटों पर चुनाव लड़ेगी हलोपा, गोपाल कांडा ने किया ऐलान

punjabkesari.in Saturday, Aug 31, 2019 - 09:07 PM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह): विधानसभा चुनावों को लेकर जहां सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं हरियाणा लोकहित पार्टी सुप्रीमो व पूर्व गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने भी सिरसा से अपनी ताल ठोक दी है। कांडा ने आज सिरसा में शक्ति प्रदर्शन किया और गोपाल कांडा लाव लश्कर के साथ शहर में रोड शो किया। इस दौरान गोपाल कांडा ने अपनी जीत का दम भरा, वहीं मुख्यमंत्री पर सिरसा की अनदेखी का आरोप लगाया।

कांडा ने कहा कि चुनाव का आगाज आज कर दिया है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि जनता उनका साथ देगी। उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में सिरसा का विकास नहीं हुआ और जीत के बाद सिरसा का विकास करने का काम वे करेंगे। पार्टी सिरसा के आसपास की सभी सीटों पर चुनाव लडऩे का काम करेगी। 

PunjabKesari, Gopal Kanda

विधानसभा चुनाव में अन्य पार्टियों से चुनौती के सवाल पर कांडा ने कहा कि वे किसी से भी चुनौती नहीं मानते। कांडा अपनी जीत को लेकर आश्वश्त नजर आए। कांडा ने कहा कि वे जल्द ही पार्टी की रैली भी रखेंगे और उम्मीदवारों की घोषणा भी जल्द कर देंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static