हैचरी में लगी आग, करोड़ों रुपए का हुआ नुक्सान (Watch Pics)

punjabkesari.in Tuesday, Dec 06, 2016 - 02:50 PM (IST)

जींद (सुनील मराठा): मोरखी गांव स्थित देशवाल हैचरीज प्राइवेट लिमिटेड की यूनिट में गत रात अचानक आग लग जाने से करोड़ों रुपए कीमत के शैटर और हैचर आदि जलकर राख हो गए। इससे हैचरी मालिक को लगभग 3 करोड़ रुपए का नुक्सान हुआ है। फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

 

जानकारी के अनुसार मोरखी गांव स्थित देशवाल हैचरीज प्राइवेट लिमिटेड की यूनिट में अचानक आग लग गई। उस समय वहां मजदूर काम कर रहे थे। इसके एमडी सुभाष देशवाल के अनुसार आग किस कारण से लगी, इसके बारे में अभी तक साफ नहीं हो पाया है। हैचरी में आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई थी और फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।

 

हैचरी में लगी इस आग में 20 डबल शैटर और 10 हैचर पूरी तरह से जल गए। इसके अलावा यहां अंडे भी आग की भेंट चढ़ गए। हैचरी में लगी इस आग से उन्हें लगभग 3 करोड़ रुपए का नुक्सान हुआ है। आग से हैचरी की बिल्डिंग को भी भारी नुकसान पहुंचा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static