हरियाणवी गायक ने नोटबंदी पर बनाया गाना, सोशल मीडिया पर वायरल
punjabkesari.in Wednesday, Nov 16, 2016 - 02:23 PM (IST)

करनाल: नोटबंदी की चोट झेल रहे धन कुबेरों पर कटाक्ष करती हुई यह हरियाणवी रागिनी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस रागिनी में प्रधानमंत्री की जमकर तारीफ की गई है।
मोदी नै कर दी खाट टाइटल का यह वीडियो 3 मिनट 4 सैकेंड का है। वीडियो में नरेंद्र मोदी की तस्वीरों के साथ-साथ अखबारों की कटिंग का भी प्रयोग किया गया है। यह वीडियो हरियाणा से संबंध रखने वाले लोगों के फेसबुक पर खूब शेयर हो रहा है।
00000158-6820-d61d-abdf-eebfc9010000