'भाजपा ने हमारा विधायक खरीदकर किया धोखा', हरियाणा में अकेले चुनाव लड़ेगा अकाली दल

punjabkesari.in Friday, Sep 27, 2019 - 02:38 PM (IST)

डेस्क: हरियाणा में भाजपा और शिरोमणि अकाली दल में तकरार बढ़ गया है। कालांवाली से शिरोमणि अकाली दल के विधायक बलकौर सिंह के भाजपा में शामिल होने के बाद अकाली दल ने भाजपा से गठबंधन तोड़ दिया है। सुखबीर बादल ने कहा कि हरियाणा में शिअद अकेले चुनाव लड़ेगी।

अकाली दल ने भाजपा को धोखेबाज पार्टी बताया है। प्रदेशाध्यक्ष सरणजीत सिंह सौथा का आरोप है कि भाजपा ने उनके विधायक को खरीद कर धोखा किया है। लोकसभा चुनाव में भाजपा का पूरा सहयोग किया था। विधानसभा चुनाव में भी मिलकर लडऩे की बातचीत चल रही थी। सौथा का कहना है कि एक-दो दिन में पार्टी मीटिंग कर अपनी चुनावी रणनीति बनाएगी। बैठक में तय किया जाएगा कि कितनी सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा।

जिन सीटों पर पार्टी प्रत्याशी नहीं उतारेगी, वहां किस पार्टी का समर्थन किया जाएगा। 75 पार का नारा देने वाली भाजपा को अकाली दल सरकार बनने से भी रोक देगा। अकाली दल ने पिछले दिनों कुरुक्षेत्र में मीटिंग कर 30 सीटों पर अपना पैनल तैयार किया था। अकाली दल पहले इनेलो के साथ मिलकर चुनाव लड़ता रहा है लेकिन लोकसभा चुनाव से इनेलो से गठबंधन तोड़कर भाजपा का सहयोगी दल बन गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static