मंत्रिमंडल की बैठक आज, तय हो सकती है बजट सत्र की तारीख

punjabkesari.in Saturday, Feb 17, 2018 - 11:49 AM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा मंत्रिमंडल की शनिवार 17 फरवरी को मुख्यमंत्री निवास पर होने वाली बैठक में आगामी बजट सत्र की तिथि निर्धारित हो सकती है। यह बैठक दोपहर 12 बजे बुलाई गई है। संभावना जताई जा रही है कि आगमी 5 मार्च से बजट सत्र शुरू हो सकता है तो दूसरी ओर भाजपा के कुछ विधायक चाहते हैं कि सत्र 12 मार्च से शुरू हो। 

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बैठक में मंत्रियों की पैटी ग्रांट बढ़ाए जाने की उम्मीद है। मंत्रियों को 6 लाख रुपए वार्षिक पैटी ग्रांट मिलती है जो बढ़कर 10 लाख रुपए किए जाने की उम्मीद है। सरकार पर्यावरण विभाग का नाम बदलकर पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग करने जा रही है। बैठक में इस प्रस्ताव पर स्वीकृति की मोहर लग सकती है। वहीं मंत्रिमंडल की बैठक में बजट सत्र की तिथि भी तय हो सकती है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static