Haryana Crime: तेज संगीत बजाने पर झगड़ा, पड़ोसियों ने युवक को डंडों से पीटा, अस्पताल में मौत

punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 04:59 PM (IST)

डेस्कः भिवानी के गांव कितलाना में शनिवार रात को नवरात्रों में बज रहे साउंड सिस्टम की आवाज कम करने के लिए कहने झगड़ा हो गया। झगड़े में युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। 

जानकारी के अनुसार गांव कितलाना निवासी 38 वर्षीय सन्नी शनिवार शाम करीब 7 बजे मजदूरी कर घर लौटा था। उस समय घर के बाहर पड़ोस में ही कुछ लोग तेज आवाज में गाना बाज रहे थे। इस पर सन्नी ने पड़ोसियों से आवाज कम करने कहा। इससे मौके पर लोग भड़क गए और उसके साथ गाली-गलौच करने लग गए।

बहस के बाद सन्नी घर के अंदर चला गया। इसके बाद कुछ लोग लाठी-डंडे लेकर सन्नी के घर में घुस गए और उसे बुरी तरह से पीटने लगे। पड़ोसियों ने सन्नी के सिर और पैरों पर काफी वार किए, जिससे उसके सिर पर काफी खून बह गया। घायल अवस्था में सन्नी को चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  

मामले को लेकर सदर थाना जांच अधिकारी वीरेंद्र ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक घायल युवक को अस्पताल ले जाया जा चुका था, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मृतक के भाई सूरज की शिकायत पर मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static