विजीलैंस टीम ने रिश्वत लेने के आरोप में ALM को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Jan 14, 2017 - 02:07 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : विजीलैंस विभाग की टीम ने शुक्रवार दोपहर को निकटवर्ती गांव नागपुर में छापा मारकर बिजली निगम के ए.एल.एम. को 4000 रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया आरोपी ए.एल.एम. गांव के ही हरभजन सिंह को घर में लगे मीटर की सील टूटी हुई दिखाने के मामले में फंसाने की धमकी देकर रिश्वत की मांग कर रहा था। मामले की जानकारी देते हुए विजीलैंस विभाग के इंस्पैक्टर भूपेंद्र शर्मा ने बताया कि नागपुर वासी हरभजन ने अपने घर में लगे बिजली मीटर को सरकार व निगम की घोषणा के अनुसार जिन मीटरों में त्रुटि है, वह स्वेच्छा से 31 दिसम्बर तक बदलवा सकते थे, जिसके बाद हरभजन सिंह ने अपना पुराना मीटर बदलवा कर नया मीटर लगवा लिया था। 

 

इंस्पैक्टर ने बताया कि हरभजन सिंह ने उन्हें शिकायत दी थी कि गांव में तैनात ए.एल.एम. पवन कुमार उन्हें पुराने मीटर में सील टूटी होने के मामले में फंसा देने की धमकी देकर उसकी एवज में 4000 रुपए की रिश्वत मांग रहा है, जिसके पश्चात उन्होंने इसकी जानकारी अपने उच्चाधिकारियों व जिला उपायुक्त को दी। जिला उपायुक्त के आदेश पर शुक्रवार को नायब तहसीलदार विजय कुमार को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त कर कार्रवाई के आदेश दिए, जिसके बाद हरभजन सिंह पाऊडर लगे हुए नोटों को लेकर ए.एल.एम. के पास पहुंचा। बताया जाता है कि जैसे ही पवन कु मार को 2000-2000 के 2 नोट दिए तो विजीलैंस टीम ने मौके पर काबू कर लिया। टीम ने जब उसके हाथ धुलवाए तो उसके हाथ लाल हो गए जिस पर टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इंस्पैक्टर ने बताया कि पवन कुमार को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static