जाट दुश्मन नहीं, मेरे साथी, सिर्फ ‘मैं’ का विरोध : सांसद सैनी

punjabkesari.in Sunday, Jul 23, 2017 - 09:19 AM (IST)

कैथल(सुखविंद्र):सांसद राजकुमार सैनी ने कहा है कि जाट समाज के लोग उसके दुश्मन नहीं हैं और न ही वह इस समाज के विरोधी हैं। वह सिर्फ ‘मैं’ के विरोधी हैं, जो लोग अपनी दादागिरी दिखाकर गरीब लोगों के हकों को मारना चाहते हैं और उन्हें हमेशा दबाना चाहते हैं, सिर्फ उनका विरोध करता हूं और करता रहूंगा। सांसद सैनी जिमखाना क्लब में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। सरकार को 100 प्रतिशत आरक्षण कर देना चाहिए, जिस भी बिरादरी की जितनी जनसंख्या है, उस हिसाब से उन्हें आरक्षण दे दिया जाना चाहिए। इसके बाद कोई किसी का हक नहीं मार सकेगा और न ही कोई आरक्षण के लिए आंदोलन होगा।

एक परिवार, एक रोजगार की ओर बढ़ रही सरकार
सांसद ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने जो ‘एक परिवार, एक रोजगार’ देने की घोषणा की है वह तो यह बात 2 वर्षों से कर रहे हैं लेकिन देर से ही सही लेकिन सरकार ने इस तरफ कदम उठाया है, जो बेरोजगार परिवारों के लिए वरदान साबित होगा। इससे उन परिवार के युवाओं को नौकरी मिलेगी जिनकी कई पीढिय़ों में कभी सरकारी नौकरी नहीं मिली।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static