हक लेने के लिए तांडव गलत : सैनी

punjabkesari.in Monday, Feb 27, 2017 - 04:58 PM (IST)

महेंद्रगढ़ (परमजीत/मोहन):अधिकार हासिल करने के लिए तांडव का रास्ता उचित नहीं है। यदि कोई व्यक्ति अपना हक हासिल करना चाहता है तो उसे बहुत विन्रम तरीके से पेश आना चाहिए। उक्त विचार कुरुक्षेत्र सांसद एवं लोकतंत्र सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार सैनी ने गत दिवस स्थानीय पैलेस में पत्रकारों के समक्ष व्यक्त कहे। भाजपा सांसद ने कहा कि यदि जाट बरादरी के लोगों ने हिंसा का रास्ता अपनाया तो उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। 

सैनी ने कहा कि आजादी के बाद 70 साल पूर्व यदि देश में नेता इस लड़ाई को समाप्त कर देते तो आरक्षण का भूत देश को नहीं सताता। नई पार्टी के गठन कर लिए जाने के प्रश्र पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि यह जल्दबाजी में लिया गया फैसला है। उन्होंने कहा कि वे ऐसे लोगों के साथ नहीं हैं। सैनी ने एस.वाई.एल. मुद्दे पर कहा कि इनैलो ने जो ड्रामेबाजी की है उसकी वजह से वे मुंह दिखाने लायक नहीं हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static