हरियाणा पुलिस को मिली 226 नई बोलेरो, जाने किस जिला को कितनी मिलेंगी गाडिय़ां

punjabkesari.in Thursday, Mar 12, 2020 - 10:14 PM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस को राज्य सरकार की तरफ से 226 नए चार पहिया वाहनों की सौगात मिली है। कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को बोलेरो सौंपी गई है। हरियाणा के डीजीपी मनोज यादव ने बताया कि पुलिस बल के लिए आधुनिकीकरण के तहत नए वाहनों के आने से प्रदेशभर में अपराध नियंत्रण के अतिरिक्त कानून व्यवस्था अधिक प्रभावी बनाने में मदद मिल सकेगी।

उन्होंने राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे न केवल पुलिस बल में वाहनों की आवश्यकता पूरी होगी, बल्कि पीड़ितों को जल्दी और प्रभावी ढंग से पुलिस सहायता प्रदान करवाने में मदद मिल सकेगी। 

जिले वार ऐसे वितरित होंगी गाड़ियां
कुल शामिल वाहनों में से 15-15 वाहन एसपी नूंह और एसपी अंबाला को, 12 वाहन एसपी हिसार को, 10-10 वाहन सीपी गुरुग्राम, सीपी फरीदाबाद, एसपी फतेहाबाद, करनाल और कैथल को, 9-9 वाहन पुलिस मुख्यालय, एसपी रेवाड़ी, पलवल और नारनौल को आवंटित किए गए हैं। इसी प्रकार, 8-8 वाहन एसपी हांसी, झज्जर, सोनीपत, यमुनानगर और डीसीपी पंचकुला को, 6-6 वाहन एसपी जींद, कुरुक्षेत्र और एसपी रेलवे, 5-5 वाहन एसपी पानीपत और एसपी टेलीकॉम, चार-चार वाहन एसपी सिरसा, तीसरी बटालियन एचएपी, एफएसएल मधुबन को, तीन-तीन वाहन एसपी भिवानी, दादरी और चैथी बटालियन एचएपी, दो-दो एसपी रोहतक, दूसरी बटालियन एचएपी, 5वीं बटालियन एचएपी और एसपी कमांडो, नेवल तथा एक वाहन राज्य अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो, मधुबन को आवंटित किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static