अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर नेशनल चैंपियन बने हरियाणा के शूटर अनीश, भोपाल में झटके चार स्वर्ण

punjabkesari.in Friday, Dec 09, 2022 - 10:01 PM (IST)

अग्रोहा(हनुमान): गोल्डन ब्वॉय अनीश भनवाला ने भोपाल में आयोजित 65 वीं नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल शूटिंग में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक बार फिर नेशनल रिकॉर्ड बनाया है। शूटर अनीश भनवाला ने बताया कि उसने दूसरे राउंड में 590/600 का स्कोर प्राप्त करते हुए अपने ही नेशनल रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले 2019 को न्यू दिल्ली में आयोजित आई.एस.एस.एफ. प्रतियोगिता में 600 में से 588 अंक प्राप्त कर नेशनल रिकॉर्ड बनाया था।

 

PunjabKesari

 

शुक्रवार को हुए फाइनल मुकाबलों में हरियाणा ने जूनियर व सीनियर कैटेगरी में कुल चार स्वर्ण पदक जीते है। इसमें से दो पदक व्यक्तिगत व दों पदक टीम ने झटके हैं। शूटर ने आगे बताया कि खास बात यह है कि लगातार पिछले पांच सालों से वह जूनियर कैटेगरी में नेशनल चैंपियन बनता आ रहा है। यह उसका जूनियर कैटेगरी में आखिरी मुकाबला था, क्योंकि अब वह 21 वर्ष के हो जाएंगे, जोकि सीनियर कैटेगरी में आता है। अनीश ने स्वर्ण पद जीतने का श्रेय अपने माता-पिता व कोच को देते हुए कहा कि मेरे साथ उन्होंने भी मेहनत की है। सबकी मेहनत की बदौलत ही वह इस मुकाम को हासिल करने में सफल हुआ है। खेल प्रेमियों ने अनीश भनवाला के घर मिठाई बांटकर स्वर्ण पदक जीतने की शुभकामनाएं दी।

 

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)       

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Recommended News

Related News

static