Haryana TOP 10: आज हरियाणा कांग्रेस की बैठक, पार्टी संगठन का ऐलान संभव, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Tuesday, Sep 20, 2022 - 07:53 AM (IST)

डेस्क: चंडीगढ़ में आज हरियाणा कांग्रेस की एक बैठक होगी, जिसके बाद प्रदेश संगठन की घोषणा भी हो सकती है। नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के साथ ही ब्लॉक और जिला अध्यक्षों के नामों का ऐलान हो सकता है। यह बैठक पहले सोमवार को होनी थी, जिसे बाद में मंगलवार के लिए स्थगित कर दिया गया था।

हरियाणा की मंडियों में 1 अक्टूबर से शुरू होगी खरीफ फसलों की खरीद

हरियाणा में खरीफ फसलों की खरीद 1 अक्टूबर से की शुरू होगी। इस दौरान मूंग, मूंगफली, अरहर, उड़द और तिल की खरीद होगी। 

15 जिलों में प्रशिक्षण शिविर बनाकर नीली क्रांति को आगे बढ़ाया जाएगा: मनोहर लाल

झींगा मछली झींगा किसानों के कार्यशाला में मनोहर लाल ने किसानों को संबोधित करते हुए दूसरे किसानों को भी झींगा मछली पालन करने के लिए प्रेरित किया। 

चीतों के लिए हिरण की बलि देने के मामले में बिश्नोई समाज खफा, फतेहाबाद में शुरू किया धरना

नामीबिया से लाए गए चीतों की भूख मिटाने के लिए हिरणों की बलि देने के मामले में अब बिश्नोई समाज ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। 

आदमपुर के किसानों की सबसे बड़ी मांग हुई पूरी, सरकार ने 58 करोड़ रुपए किए स्वीकृत

आदमपुर विधानसभा की बालसमंद और आदमपुर तहसील के किसानों की सबसे बड़ी मांग को सरकार ने पूरा कर दिया है। प्रदेश सरकार ने साल 2020 की गिरदावरी की मुआवजा राशि देने का ऐलान किया है। 

अब हरियाणा में पशु चिकित्सक लेंगे खाद्य पदार्थों के सैंपल, रणदीप सुरजेवाला ने ली सरकार की चुटकी

राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रदेश सरकार के उस फैसले पर चुटकी ली है, जिसमें फूड एंड ड्रग विभाग द्वारा पशुपालन विभाग के डॉक्टरों को डेपुटेशन पर लेने की बात कही गई है। 

धोखाधड़ी के मामले में कोर्ट में पेश हुई सपना चौधरी, 30 सितंबर को होगी अगली सुनवाई

लखनऊ के एक शो को लेकर धोखाधड़ी के मामले में सपना चौधरी ने अदालत में सरेंडर किया। एसीजेएम कोर्ट ने सपना चौधरी को सरेंडर के उपरांत कस्टडी में ले लिया। 

World Wrestling Championship: पहलवान बजंरग पूनिया ने जीता कांस्य पदक

ओलंपिक ब्रांज मेडलिस्ट बजरंग पुनिया ने बेलग्रेड में विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में ब्रांज मेडल जीता है। ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट व 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट बजरंग पूनिया ने वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक अपने नाम कर लिया है। 

पानीपत: 6 करोड़ रुपए के लोन मामले में बैंक की बड़ी कार्रवाई, 22 दुकानें की सील

पानीपत के इंसार बाजार की 22 दुकानें बैंक ने सील कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। सभी दुकानों पर सील लगाने के बाद विभाग की ओर से नोटिस भी चस्पा किए गए हैं। 

रिश्वतखोर तहसीलदार और रजिस्ट्री क्लर्क की कोर्ट में पेशी, एक दिन का पुलिस रिमांड मंजूर

 करनाल में 20 हजार रुपए रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किए गए तहसीलदार और रजिस्ट्री क्लर्क को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से तहसीलदार को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

कुरुक्षेत्र : परिवार को कमरे में बंद कर 15 लाख के गहने व 60 हजार की नकदी ले उड़े चोर

कुरुक्षेत्र के शाहाबाद क्षेत्र के गांव दाऊ माजरा में चोरों ने एक परिवार को घर के अंदर बंद कर लाखों रुपये के गहने व नकदी उड़ा ली। जिससे पूरे गांव में दहशत बनी हुई है। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static