टी 20 दिव्यांग क्रिकेट मुकाबले में हरियाणा ने 7 विकेट से जीता फाइनल मुकाबला
punjabkesari.in Tuesday, Dec 07, 2021 - 11:38 AM (IST)

भिवानी(अशोक): हांसी मार्ग स्थित जी लिट्रा वैली मैदान में पीसीसीएआई द्वारा आयोजित दीपक लोहिया मेमोरियल कप टी 20 मुकाबले का समापन फाइनल मुकाबले व सम्मान समारोह के साथ हुआ। फाइनल मुकाबले का शुभारंभ भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने किया। फाइनल मुकाबले में जम्मू कश्मीर ने टॉस जीतते हुए बैटिंग का फैसला लिया और जम्मूकाश्मीर की टीम ने पारी खेलते हुए हरियाणा के सामने 122 रनों का टारगेट रखा,जिसको लांघते हुए हरियाणा ने 7 विकेट से यह मैच जीत लिया।
फाइनल मुकाबले में हरियाणा के सन्नी गोयत को मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया। गौरतलब कि लगातार हरियाणा ने तीन मुकाबले जीते। फिजिकली चैलेंज्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित तीन दिवसीय टी 20 मुकाबले समापन के बाद खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया । जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत और कार्यक्रम के अध्यक्ष रामप्रताप शर्मा ने खिलाड़ियों को मैन ऑफ द सीरीज, मैन ऑफ द मैच ,ट्रॉफी व नगद राशि प्रदान कर उनका सम्मान किया । इस अवसर पर जम्मू कश्मीर हरियाणा व पंजाब सहित तीनों टीमों को हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने एक एक लाख रूपये खिलाड़ियों को दिए हैं। ताकि खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को इसी प्रकार से निखारते रहे।
पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि दिव्यांग खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि हर छोटी व बड़ी खेल प्रतियोगिताओं में दिव्यांग खिलाड़ी अपने दिव्य अंग के साथ श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। कहा कि राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर की खेल हो या फिर ओलंपिक खेल हो हर क्षेत्र में दिव्यांग खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का जौहर दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पैरा ओलंपिक खेलों में भी दिव्यांग खिलाड़ियों ने समय-समय पर गोल्ड ,सिल्वर और ब्रोंज मेडल देकर देश की गरिमा बढ़ाने का काम किया है। इसलिए हमें दिव्यांग खिलाड़ियों के सम्मान में हमेशा आगे रहना चाहिए। उन्होंने पीसीसीएआई और दिव्यांग खिलाड़ियों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल एवं भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने कहा कि दिव्यांग खिलाड़ी किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल स्पर्धा हो या फिर पैरा ओलंपिक गेम हो हर क्षेत्र में दिव्यांग खिलाड़ियों ने देश का नाम समय-समय पर रोशन किया है। इसलिए हमें दिव्यांग खिलाड़ियों की प्रतिभा को कम नहीं आंकना चाहिए । दिव्यांग खिलाड़ी को हमें सम्मान देना चाहिए उन्होंने कहा कि दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए सरकार ने केंद्र व राज्य स्तर पर लाभकारी नीतियां बनाई हैं, जिनके द्वारा दिव्यांग खिलाड़ियों व दिव्यांगों को बड़े स्तर पर लाभ मिलेगा। विजेता हरियाणा की टीम में 2 मैन ऑफ द मैच और एक सीरीज पर कब्जा करने वाले खिलाड़ी सन्नी ने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने बहुत अच्छी तरह से खेला और पीसीसीएआई ने उनको यह प्रतिभा विश्व विकलांग दिवस पर दी है, वे उनका आभार व्यक्त करते हैं कि समय-समय पर इस प्रकार की प्रतिभा निखारने के लिए प्रतियोगिता होनी चाहिए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)