झूले के लिए लगाई गई रस्सी में उलझा पैर, हैड कांस्टेबल की मौत
punjabkesari.in Monday, Dec 14, 2020 - 12:10 PM (IST)

चरखी दादरी : गांव गोठड़ा निवासी तथा हरियाणा पुलिस में बतौर हेड कांस्टेबल तैनात व्यक्ति की पैर फिसलने से रस्सी में उलझ कर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गांव गोठड़ा निवासी करीब 57 वर्षीय महेंद्ग सिंह हरियाणा पुलिस में बतौर हैड कांस्टेबल तैनात था। फिलहाल उसकी ड्यूटी गुरुग्राम जिले के सोहना सदर थाने में थी। इसी माह 10 दिसम्बर को वह छुट्टी लेकर आया था।
बताया जा रहा है कि रात्रि को वह किसी कार्य के लिए उठा था। उसी समय उसका पैर फिसल गया तथा वह बच्चों के झुले के लिए गई रस्सी में उलझ गया। रविवार सुबह परिजन जब उसे नींद से जगाने के लिए कमरे में गए तो वह रस्सी में उलझा हुआ था तथा अचेत अवस्था में था। परिजनों ने बेसुध हालत में महेंद्र को दादरी सिविल अस्पताल में लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दादरी सदर थाना पुलिस भी अस्पताल में पहुंची। मामले की जांच कर हैड कांस्टेबल रवि ने बताया कि मृतक के बेटे कुलदीप के बयान के आधार पर इत्फाकिया मौत की कार्रवाई अमल में की गई है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने रद्द किया चीन का दौरा, अरुणाचल के तीन खिलाड़ियों को वीजा नहीं दे रहा ड्रैगन

Lalita Saptami: सुख-शांति का जीवन जीना चाहते हैं तो आज करें ये पाठ

Durva Ashtami: आज दूर्वा के साथ इस विधि से करें श्री गणेश की पूजा, मन चाहे सुख की होगी प्राप्ति

Bahraich News: दुर्घटना के बाद बढ़ा विवाद और चाकूबाजी में वृद्ध समेत 2 घायल