लोटे में फंसा दूध पीती बिल्ली का सिर, गौ रक्षा दल की टीम ने घंटों मशक्कत कर निकाला बाहर
punjabkesari.in Monday, Dec 12, 2022 - 04:14 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना की गुप्ता क्लोनी इलाके में एक बिल्ली ने दूध के लालच में लोटे में मुंह डाल दिया। दूध पूरा पीने के चक्कर में उसने मुंह को कुछ ज्यादा ही घुसा दिया। बिल्ली ने दूध तो पी लिया, लेकिन उसका मुंह लोटे में फंसा रहा गया। जिसके बाद घंटों तक बिल्ली यहां वहां उछल-कूद करती रही, लेकिन लोटा निकलने का नाम ही नहीं ले रहा था। उसके बाद में गौ रक्षा दल की टीम ने मौके पर पहुंच बिल्ली को पकड़कर उसके सिर से लोटा निकाला।
मामला टोहाना की गुप्ता कॉलोनी का है। यहां बिल्ली घर में पहुंची तो दूध देखकर ललचा गई और दूध पीने लगी। पूरा दूध खत्म करने के चक्कर में वह अपना सिर लोटे में फंसा बैठी। इसके बाद वह पूरे मोहल्ले में इधर उधर भागती रही। थक हार कर वह एक खाली प्लाट में जाकर बैठ गई।
वहीं लोगों ने गौ रक्षा दल टीम नवजोत ढिल्लो को सूचित किया। टीम ने बिल्ली को काबू कर उसका सिर सुरक्षित तरीके से लोटे से बाहर निकाला और उसे खुले में छोड़ दिया। लोगों ने टीम की काफी सराहना की।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)