डेंगू का लार्वा मिलने पर 8760 घरों को नोटिस, 12813 घरों में रेपिड फीवर टेस्ट

punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 08:03 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): जिले में डेंगू के कुल मरीजों की संख्या बढकर 55 हो गई है जबकि डेंगू मलेरिया के रोकथाम को लेकर स्वास्थ विभाग की ओर से हर संभव प्रयास जारी है। बताया गया है कि हाल में हुई बारिश से मच्छरों के प्रजनन दर में इजाफा हुआ है। इसे लेकर नगर निगम की ओर से जल जमाव वाले इलाकों में दवाओं का छिडकाव किया जा रहा है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

हालांकि राहत इस बात की है कि जिले में अभी तक एक भी डेंगू मरीज के मौत की पुष्टि नही हुई है। विभाग की ओर से लगातार जन जागरूकता अभियान चलाए जा रहे है। जिला मलेरिया अधिकारी व डिप्टी सीएमओ डॉ जयप्रकाश ने बताया सबसे ज्यादा मामले गमलों, कंटेनर, टायर व बेकार पडे बर्तनों में जमा पानी में पाए गए है। बावजूद इसके शहरवासी डेंगू मलेरिया से बचाव को लेकर गंभीर नहीं देखे जा रहे है।

 

सोमवार को कुल 12813 घरों रैपिड फीवर टेस्ट किए गए। जबकि लार्वा पाए जाने पर गए। जबकि अब तक लार्वा पाए जाने पर 8760 घरों को नोटिस जारी किए जा चुके है। वहीं बीते 10 दिनों में एक के बाद एक आ रहे मामलों से पीएचसी, सीएचसी के चिकित्सकों सहित टीम वर्करों को निर्देश जारी कर संबंधित मरीजों पर नजर रखने को कहा है।

 

पिछले 7 साल में डेंगू के मामले

- 2019- में 22 मामले,

- 2020 में 51 मामले

- 2021 में 327 मामले

- 2022 में 440 मामले

- 2023 में 275 मामले

- 2024 में 26 मामले।

- 2025 में 55 मामले अब तक


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static