नोटिस देने के बाद भी नहीं भरा टैक्स, MCG की टीम ने सील की प्रॉपर्टी
punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 10:48 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): नगर निगम गुरुग्राम द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टरों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में जोन-1 क्षेत्र की टीम ने बुधवार को कादीपुर औद्योगिक क्षेत्र में एक बड़ी टैक्स डिफॉल्टर प्रॉपर्टी को सील किया। इस प्रॉपर्टी पर कुल 20,34,592 रुपये की राशि बकाया थी, जो कि बार-बार नोटिस और सूचना देने के बावजूद प्रॉपर्टी मालिक द्वारा जमा नहीं कराई जा रही थी। सील की गई यह प्रॉपर्टी अनिल डागर के नाम दर्ज है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
टीम ने मौके पर अन्य प्रॉपर्टीज को भी सील करने का प्रयास किया, लेकिन वहां मौजूद प्रॉपर्टी मालिकों ने अगले 2-3 दिन में भुगतान करने की मोहलत मांगी। इस कारण अन्य प्रॉपर्टीज की सीलिंग फिलहाल स्थगित कर दी गई। सीलिंग कार्रवाई टैक्स इंस्पेक्टर पंकज सलूजा और अन्य नगर निगम कर्मचारियों द्वारा पूरी सावधानी और निर्धारित प्रक्रिया के तहत की गई।
नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने इस कार्रवाई पर कहा कि प्रॉपर्टी टैक्स का समय पर भुगतान आवश्यक है। बकाया राशि जमा न करने वाले डिफॉल्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। यह सिर्फ एक चेतावनी नहीं, बल्कि यह सुनिश्चित करने का प्रयास है कि सभी प्रॉपर्टी मालिक अपने दायित्वों का पालन करें। नगर निगम का लक्ष्य शहर में वित्तीय अनुशासन और पारदर्शिता स्थापित करना है। सभी प्रॉपर्टी मालिकों से अपील की है कि वे अपने बकाया टैक्स का समय पर भुगतान करें, ताकि उन्हें भविष्य में सीलिंग या अन्य कानूनी कार्रवाई का सामना न करना पड़े।