RMP चिकित्सकों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री व हेल्थ केयर वर्कर बोर्ड के चेयरमैन आमने-सामने

punjabkesari.in Thursday, Dec 27, 2018 - 05:31 PM (IST)

रादौर(कुलदीप सैनी): भाजपा से नाराज विधायकों का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि गुरूवार को फिर स्वास्थ्य मंत्री व हैल्थ केयर वर्कर बोर्ड के चेयरमैन आमने-सामने आ गए है। बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री और हेल्थ बोर्ड के चेयरमैन के बीच आरएमपी चिकित्सकों को रजिस्ट्रेशन देने के मामले में हुए तकरार के बाद रादौर में पत्रकारों से बातचीत में बोर्ड के चेयरमैन डॉ ऋषिपाल सैनी ने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का मानसिक संतुलन ठीक न होने का हवाला देते हुए कहा कि स्वास्थ्य मंत्री को अच्छे डॉक्टर से ईलाज करवाना चाहिए। 

PunjabKesari,  Doctor, BJP, Chairman, Health Minister, Board

उन्होंने कहा कि बोर्ड का गठन जब स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीन हुआ है और अब स्वास्थ्य मंत्री कह रहे है कि उन्हें कुछ पता नहीं। ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री प्रदेश के एक लाख आरएमपी चिकित्सकों को जेल में डाल दें। उन्होंने कहा कि अगर सरकार इन आरएमपी चिकित्सकों के खिलाफ कार्यवाही करती है तो न केवल प्रदेश के आरएमपी चिकित्सक। बल्कि उनसे ईलाज लेने वाले लोग भी सड़कों पर उतरेंगे। उन्होंने कहा कि 28 दिसंबर को कुरुक्षेत्र में आरएमपी चिकित्सकों की एक आपातकालीन बैठक बुलाई गयी है। जिसमें स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ सरकार से लगाम लगाने की मांग की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static