ऑटो और कार में हुई जबरदस्त टक्कर, दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल

punjabkesari.in Thursday, Feb 16, 2023 - 05:22 PM (IST)

महेंद्रगढ़(प्रदीप): शहर के सेहलंग रोड पर अल्टो कार वा ऑटो के बीच भयंकर भिड़ंत हो गई,जिसमें लगभग 12 से 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एक युवक की गंभीर हालत को देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

बता दें कि सेहलंग रोड में गड्ढे ज्यादा है और उन्हीं को बचाने में लोग अक्सर हादसे के शिकार हो जाते है। इस रोड पर बसों की संख्या भी कम है,जिससे लोग अपने जान को जोखिम में डालकर  ऑटो में सफर कर रहे है। वहीं सवारियों से भरी ऑटो  जा रही थी। इस दौरान बीच बचाव करते हुए अल्टो कार से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और ऑटो पलट गई। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने  ऑटो के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला और  उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। 

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   

 

 

 

 

  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static