कपड़ा फैक्टरी में लगी भीषण आग, कर्मचारियों ने जान जोखिम में डालकर बुझाई आग

punjabkesari.in Thursday, Nov 28, 2019 - 09:28 AM (IST)

अम्बाला छावनी (जतिन) : अम्बाला-दिल्ली हाईवे पर मोहड़ा की कपड़ा फैक्टरी में लगी भीषण आग पर फायर ब्रिगेड ने करीब 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। इसके लिए दमकल की 25 से अधिक गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं और कर्मचारियों ने जान जोखिम में डालकर आग बुझाई।

गत मंगलवार को सायं करीब 7 बजे कपड़ा फैक्टरी के गोदाम में लगी आग पर बुधवार तड़के करीब डेढ़ बजे काबू पाया जा सका। आग ने गोदाम के शैड को ध्वस्त कर दिया और दीवारें भी जर्जर होकर गिर गईं। बुधवार दोपहर को गोदाम में पड़ाव व मोहड़ा चौकी पुलिस ने पहुंचकर फैक्टरी मालिक से पूछताछ कर रिपोर्ट बनाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static