तेज रफ्तार का कहर: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार 2 लोगों की दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Sunday, Sep 04, 2022 - 04:01 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : बहादुरगढ़ में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है जहां कार की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवाया गया।
मृतकों की पहचान मूल रूप से बिहार निवासी विक्रम सिंह और रोशन झा के रूप में हुई है। यह दोनों बाइक पर सवार होकर अपने किसी दोस्त के यहां से रात के समय घर वापस जा रहे थे। जब यह बहादुरगढ़ के नए बस स्टैंड के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे ट्रक ने इनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने फिलहाल मामला तो दर्ज कर लिया है लेकिन आरोपी ट्रक चालक अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। पुलिस ने मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)