खाकी फिर हुई शर्मसार: हिमाचल प्रदेश पुलिस का सिपाही 1.5 किलो चरस सहित गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Sep 27, 2022 - 11:17 AM (IST)

करनाल: जिला पुलिस करनाल की एंटी नार्कोटिक्स सैल इंचार्ज निरीक्षक राजेश के नेतृत्व में एंटी नार्कोटिक्स सैल की टीम ने हिमाचल प्रदेश के पुलिस सिपाही को 1.5 किलो चरस सहित काबू किया है। सब इंस्पैक्टर सिंह राज एंटी नार्कोटिक्स सैल की अध्यक्षता में टीम थाना बुटाना के एरिया में मौजूद थी। टीम को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि गांव अरझहेडी के पास जी.टी. रोड पर पुराने टोल टैक्स के पास हिमाचल पुलिस का सिपाही संजीव कुमार वर्दी पहने हुए अपनी गाड़ी में चरस लिए हुए जी.टी. रोड पर खड़ा है। टीम ने दबिश दी तो पाया कि उपरोक्त नंबर गाड़ी जी.टी. रोड पर ट्रकों के बीच खड़ी थी। पुलिस ने गाड़ी में पुलिस की वर्दी पहने हुए बैठे व्यक्ति को काबू किया जिसने पूछताछ में अपना नाम संजीव वासी हिमाचल बताया। गाड़ी की तलाशी लेने पर पिछली सीट से एक थैले से 1 किलो 500 ग्राम चरस बरामद हुई।


इंस्पैक्टर सुखबीर सिंह ने बताया कि जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी करीब 35 साल से हिमाचल प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर नौकरी कर रहा है। ज्यादा पैसे कमाने के लालच व पुलिस में होने के कारण किसी द्वारा शक न करने पर आरोपी उपरोक्त चरस को जमखेतर मंडी से 2 व्यक्तियों से सप्लाई करने के लिए लेकर आया था। उसको यह चरस नीलोखेड़ी के पास किसी व्यक्ति को सप्लाई करनी थी। इस काम के लिए उसको 20 हजार रुपए भी मिले थे। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static