जींद के बाद अब यहां के दलित भी अपनाएंगे बौद्ध धर्म(Video)

punjabkesari.in Tuesday, Jun 05, 2018 - 04:43 PM (IST)

हिसार(विनोद सैनी): जींद में 120 दलितों द्वारा बौद्ध धर्म अपनाने के बाद हिसार के भाटला गांव के तीन सौ दलित समुदाय के परिवारों ने धर्म परिवर्तन करने का निर्णय लिया है। भाटला गांव में ब्राह्मण समुदाय के लोगों द्वारा दलितों के साथ अत्याचार किया जा रहा है। दलित लोगों को सरकार व पुलिस प्रशासन से किसी प्रकार से कोई सहयोग भी नहीं मिल रहा है। जिसको लेकर लोगों ने अपनी समस्या को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन दिया है। भाटला के दलितों ने 29 जुलाई को बौध धर्म अपनाने का निर्णय लिया है। 
PunjabKesari
जयभगवान ने बताया कि ब्राह्मण समुदाय के लोगों का दलित परिवार के साथ विवाद हो गया था। इस मामले में पुलिस ने देरी से कार्रवाई करते हुए मुकदमे दर्ज किए थे। इसके बाद उक्त लोग समझौता करने के लिए दलितों पर दबाव डालते रहे परंतु उन्होंने ऐसा नहीं किया। जयभगवान ने बताया कि 2 जुलाई, 2017 को गांव में मुनादी करवा दी गई कि दलित परिवारों का गांव में सामाजिक बहिष्कार कर दिया है। जिसके कारण उन्हें गांव की दुकानों पर सामान नहीं मिल रहा है, पशुअों को चराने नहीं दिया जा रहा है। इतना ही नहीं नाई बाल नहीं काट रहे अौर न ही बिजली मिल रही है। आज वे सभी जिला उपायुक्त को अपना मांग पत्र देने के लिए हिसार पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि भाटला के 300 परिवारों ने बौध धर्म अपनाने का निर्णय लिया है अौर वे 29 जुलाई को धर्म परिवर्तन करेंगे।
PunjabKesari
भाटला के बलवान ने बताया कि वे अपनी समस्याओं को लेकर हरियाणा के मंत्री कृष्ण पंवार सहित जिले के प्रशासनिक पुलिस प्रशासन से मिल चुके हैं परंतु उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि गांव में उनका बहिष्कार किया जा रहा है इसलिए उन्होंने निर्णय लिया है कि गांव के तीन सौ परिवार धर्म परिवर्तन करेंगे।
PunjabKesari
अधिवक्ता रजत कलसन ने बताया कि पिछले वर्ष जुलाई महीने में दलितों का ब्राह्मणों के साथ पानी को लेकर विवाद हो गया था। इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी थी कि जुलाई महीनें में ग्रामीणों ने मुनादी करवा कर उनका बहिष्कार कर दिया। इस मामले की शिकायत पर पुलिस को दी थी परंतु कोई कार्यवाही नहीं की गई।  उन्होंने बताया कि इस मामले में उल्टे निर्दोष लोगों पर ही मुकदमें दर्ज कर दिए गए। इस मामले को लेकर सीएम को शिकायत दे चुके हैं परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई है।|


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Recommended News

Related News

static