हिसार में पुलिस का बिचौलिया गिरफ्तार, सब इंस्पेक्टर ने मांगे थी 1 लाख की रिश्वत, एसीबी टीम ने रंगे हाथ पकड़ा

punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2024 - 02:50 PM (IST)

हिसार : हरियाणा के हिसार में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बुधवार को पुलिस के बिचौलिए को 70 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। वह हिसार के पुलिस थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर के लिए रिश्वत ले रहा था।

मामला सब इंस्पेक्टर द्वारा एक व्यक्ति को नशा तस्करी के केस में फंसा कर 1 लाख रुपए मांगे थे। सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने खुद रिश्वत लेने बजाय बिचौलिए जिले सिंह को भेजा। जिसकी शिकायत मिलने के बाद ACB ने ट्रैप लगा दिया। ACB ने दोनों आरोपियों के खिलाफ करप्शन एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। ACB की टीम पूछताछ कर रही है कि बिचौलिये ने किसी और के लिए भी रिश्वत ली है या नहीं।

एसीबी प्रवक्ता ने बताया कि एचटीएम थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने एक व्यक्ति को नशा तस्करी के केस में फंसाने की धमकी दी। इससे बचने के लिए व्यक्ति से 1 लाख रुपए की रिश्वत मांगी गई। व्यक्ति ने रिश्वत न देकर इसकी शिकायत एसीबी को कर दी। शिकायत के आधार पर एसीबी ने जाल बिछाकर सब इंस्पेक्टर को रंगेहाथ पकड़ने की योजना बना ली। तय ट्रैप के मुताबिक व्यक्ति ने सब इंस्पेक्टर को रिश्वत देने के बहाने बुला लिया।

तभी सब इंस्पेक्टर ने खुद रिश्वत लेकर आने के बजाय बिचौलिया जिले सिंह को भेज गया। जिले सिंह ने जब रिश्वत के 70 हजार रुपए लिए तो एसीबी की टीम ने उसे मौर पर ही पकड़ लिया। इसके बाद बिचौलिए और सब इंस्पेक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सब इंस्पेक्टर की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। एसीबी की टीम उसकी तलाश कर रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static