हिसार: 40 फुट गहरे कुएं में मिट्टी के नीचे दबे 2 लोगों में से एक का मिला शव, दूसरे की तलाश जारी

punjabkesari.in Monday, May 23, 2022 - 09:55 AM (IST)

हिसार : हिसार जिले के स्याहड़वा गांव में रविवार सुबह एक किसान और मजदूर कुएं में काम करते समय मिट्टी ढहने से दब गए थे। जिनमें से आज सुबह एक मजदूर जगदीश का शव 21 घंटे के बाद मिला है। अभी तक किसान का कोई पता नहीं लगा है। सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर पहुंचे हुए है। सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिसबल तैनात हैं। 

PunjabKesari
वहीं सूचना पाकर डीसी डा. प्रियंका सोनी, एसपी लोकेंद्र सिंह, सीएमओ डा. रत्ना भारती, बिजली निगम से एक्सईन विजेंद्र लंबा, पीडब्ल्यूडी एवं जन स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। 

बताया जा रहा है कि घटना के बाद 8:30 बजे गांव वालों ने कुएं की खोदाई का काम शुरू कर दिया था। शुरू में दो ट्रैक्टर और एक जेसीबी लगाई गई थी । इसके बाद गांव वालों ने कुछ और ट्रैक्टर और पोपलीन मशीन भी मंगवा ली थी। इसके बाद एनडीआरएफ और सेना की टीम कुएं की खोदाई में जुटी हुई थी। जल्‍द ही किसान के भी मिलने की संभावना है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static