किसानों की प्रति एकड़ बर्बाद हुई फसलों को लेकर हुड्डा ने सरकार पर कसा तंज, इतने रुपए बोनस देने की मांग की
punjabkesari.in Saturday, Apr 22, 2023 - 10:03 PM (IST)

रोहतक(दीपक): बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों से किसान को हुए नुकसान को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा किसानों के पक्ष में आए हैं। उन्होंने मौजूदा पर तंज कसते हुए 500 प्रति क्विंटल बोनस देने की मांग की है। साथ ही उन्होंने करीबन 17 लाख एकड़ में बेमौसम बारिश से खराब हुई फसलों की गिरदावरी ना होने का भी आरोप लगाया है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मंडियों में किसानों के लिए कोई सुविधा नहीं है।
वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मदीना अनाज मंडी में श्मशान घाट में पड़े गेहूं की खबर चलाए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अनाज मंडियों में अव्यवस्था केवल मदीना अनाज मंडी में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की अनाज मंडियों में है। जो सरकार और प्रशासन अनाज मंडियों में बेहतर सुविधा देने का दावा किसानों के प्रति कर रही है और निराधार है किसी प्रकार की कोई सुविधा किसानों को नहीं मिल रही है। उन्होंने पहरावर गांव में 23 अप्रैल को भगवान परशुराम की जयंती मनाने पर हुए विवाद को लेकर भी बयान दिया है उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान कैबिनेट में पास कर पहरावर गांव की जमीन को गॉड संस्था को दिया गया था इसलिए इस पर विवाद बनता ही नहीं साथ ही उन्होंने अभय सिंह चौटाला की रोहतक में 2 मई को आने वाली यात्रा को लेकर भी प्रतिक्रिया दी उन्होंने कहा कि प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे थे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)