रोते बिलखते रहे लोग, गरीबों के आशियानों को रौंदता रहा बुलडोजर

punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2023 - 07:57 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : रेवाड़ी में HSVP ने आज अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए बाईपास पर बने चाय के खोखे और फल फ्रूट के फड़ को हटवाया तो वहीं झुग्गियां डाल कर रहे प्रवासी लोगों के आशियाना को भी बुलडोजर ने ढहा दिया। जिन लोगों के आशियाने ढह गए वह रोते और बिलखते रहे, लेकिन प्रशासन का पीला पंजा सब कुछ रौंदता  ही चला गया। कुछ मिनटों में ही प्रशासन द्वारा इस कार्रवाई ने सब कुछ चौपट कर डाला।

PunjabKesari

इन आशियानों के करीब आज अचानक से पुलिस दल बल के साथ एचएसवीपी के अधिकारी बुलडोजर लेकर पहुंचे और देखते ही देखते सब कुछ तहस-नहस कर दिया। बच्चे बूढ़े और जवान रोते और बिलखते रहे लेकिन सरकारी बुलडोजर ने उनके सपनों के आशियानों को उनकी आंखों के सामने ही रौंद दिया।

PunjabKesari

तस्वीरों में जिस बच्ची को पेट पकड़कर रोते बिलखते हुए देख रहे हैं यह वही बच्ची है जिसको पुलिस द्वारा पेट पर लात मारने का परिजनों ने आरोप लगाया है। पुलिस पर लगाए गए आरोपों में कितनी सच्चाई है यह तो जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। लेकिन रोते बिलखते इन लोगों को देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि एचएसवीपी की कार्रवाई इनपर आफत बनकर टूटी और सब कुछ तहस-नहस कर दिया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static